रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा 2025”अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को नगर क्षेत्र टांडा के सभी वार्डों में भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ तथा उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
वार्डों में चला सफाई अभियान – सभासदों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने मिलकर गलियों और मोहल्लों में श्रमदान किया। अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी ने लोगों से अपील की कि – अपने घर व गली-मोहल्लों को साफ रखें,वृक्षारोपण करें,प्लास्टिक का प्रयोग न करें,पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दें
छात्राओं ने सजाई रंगोली, बढ़ाया उत्साह
मिस्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा की छात्राओं ने स्वच्छता पर रंगोली बनाकर लोगों को संदेश दिया कि “स्वच्छता ही सेवा है” छात्राओं की इस सहभागिता से कार्यक्रम का माहौल और भी प्रेरणादायक बना।
कार्यक्रम में रही सक्रिय भागीदारी
अभियान में नगर पालिका परिषद टांडा के अधिकारी व कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें शमशाद जुबेर (कर अधीक्षक) आशीष कुमार चौहान (जलकल अभियंता) सलमान खान (राजस्व निरीक्षक) निशांत पांडेय (कार्यालय अधीक्षक)
हरिश्चंद पाठक (मेट) मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद अहमद, शकील अहमद, परवेज अहमद, महेंद्र कुमार (सफाई नायक) व सफाई कर्मचारीगण, सभी ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
“स्वच्छता अपनाएं –स्वस्थ समाज बनाएं”
अभियान का संदेश साफ है – “गली हो या मोहल्ला, शहर हो या गाँव – सफाई से ही होगा विकास का रास्ता आसान।”



