

















अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ के निर्देश पर आरआई/प्रभारी सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौरव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें मोहल्ला सकरावल पूरब और नेपुरा में बीती रात हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण नाले और नालियों में गंदगी भर गई थी, जिससे नाली और नाला जाम हो गए थे और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था।
जिसके कारण मार्ग पर बुरी तरह पानी भर गया था लोगो को आने व जाने मे खासी दिक्कतो और परेशानियों का सामना करना पड़ था। इस समस्या की सूचना नगर पालिका
चेयरमैन शबाना नाज़ को दी गई जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहां की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए युद्ध स्तर पर नाले नालियों तथा सड़कों की साफ सफाई करवाया।
इस सफाई अभियान से क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की प्रशंसा करते हुए आरआई प्रभारी सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौरव सफाई नायक मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद सुहेल, एवं सभी कर्मचारी भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्य को करवाने में संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी नेपुरा, टांडा, की सराहनीय पहल रही जिन्होंने आगे बढ़ कर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ से मांगा किया था।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3