अम्बेडकर नगर टाण्डा में कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस, सभी स्कूलों में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर के स्कूलों में बाल दिवस पर बच्चों ने की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार और मिठाइयों का वितरण
अम्बेडकर जनपद ! सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस। हालांकि 14 नवम्बर को पूरे भारत देश में चिल्ड्रेन डे मनाया जाता है। टाण्डा नगरक्षेत्र धुरिहीया में सीएचसी के निकट स्थित सीबीएसई
पैटर्न से संचालित प्रसिद्ध कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस। इस अवसर पर बच्चों ने तमाम तरह की प्रतियोगिता,व रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।
स्कूल प्रबंधन की तरफ से प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार और मिठाइयां दी गई। सभी बच्चों ने मिलकर मनोरंजन किया।
वहीं, नगरक्षेत्र के मंज़रे ह़क मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज, मदरसा मंज़रे ह़क, काजीपुरा में स्थित मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज स्कूल, टाण्डा नगर के मोहल्ला नेपुरा में स्थित टीडीटी स्कूल सहित नगर के अन्य स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस। -मुस्लिम निस्वा का फाईल फोटो👇
14 नवम्बर को पूरे देश में बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है, जो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन मनाया जाता है। वे खुद बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके जन्म दिवस को बच्चों को बाल दिवस के रूप में समर्पित किया गया है।
टीडीपी पब्लिक स्कूल👇
बाल दिवस पर अलग-अलग स्कूल और अन्य संस्थानों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जिसमें निबंध प्रतियोगिता भी शामिल है। भारत में बाल दिवस का इतिहास पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है।
बच्चों की ओर से उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहा जाता था और वे बच्चों के कल्याण और शिक्षा में दृढ़ विश्वास रखते थे। भारत के पहले पीएम नेहरू के निधन के बाद, साल 1964 में उनका जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए चुना गया था।