

















रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा, 15 अगस्त 2025 – मोहर्रम के पवित्र अवसर पर कर्बला में शहीद हुए 72 जांबाज़ों के चेहलुम पर टांडा में पारंपरिक ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस राजा मोहम्मद रज़ा कोठी से मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा नजमी के नेतृत्व में निकला। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए एकता और अखंडता का अद्भुत संदेश दिया गया।
जुलूस अपने पारंपरिक मार्गों से होता हुआ कर्बला शाहबाग पहुंचा, जहां अकीदतमंदों ने अपने-अपने ताजिये दफन किए। इस अवसर पर नज़रों-नियाज़ अदा की गई और मजलिस, मातम व सीना-ज़नी कर बीबी फात्मा ज़हरा को उनके लाल हज़रत इमाम हुसैन अ.स. का पुर्सा पेश किया गया।
कर्बला का इतिहास और संदेश
लगभग 1400 वर्ष पूर्व, कर्बला की धरती पर अमर शहीद हज़रत इमाम हुसैन अ.स. और उनके 71 बहादुर साथियों ने हक़ और इंसानियत की रक्षा के लिए अत्याचारी बादशाह यज़ीद की सेनाओं का डटकर सामना किया। यज़ीदी फौज की बर्बरता के बावजूद, हुसैन और उनके साथियों ने सत्य, न्याय और इंसानियत के सिद्धांतों के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
इतिहास गवाह है कि यज़ीद की सत्ता और उसका नाम समय के साथ गुम हो गया, जबकि हुसैन का संदेश आज भी पूरी दुनिया में गूंज रहा है। मोहर्रम का महीना इस बलिदान को याद करने और सत्य की जीत – “सत्यमेव जयते” – के संकल्प को दोहराने का प्रतीक है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, डॉ. सैय्यद आबिद रज़ा शीबू, राजा सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़,
एडवोकेट सैय्यद शाहिद रज़ा, एडवोकेट सैय्यद सईद हसन, सैय्यद साकिर हसन नम्मू, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद हसन, इसरार हुसैन (नौहा ख्वान), समर,
एडवोकेट वजीहुल हसन, सैय्यद मोअज्जम अब्बास, सैय्यद हैदर अब्बास, फैसल, अज़ादार हुसैन, आमिर, साजिद हुसैन, मुन्ना ट्रेलर, अबरार हुसैन, करार हुसैन, रजब अली, नायाब सहित अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा रजिस्टर्ड और अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सभी सदस्य मौजूद