Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

चेयरमैन प्रतिनिधि ने साथियों के साथ नगर पंचायत ईओ को लात-घूंसों से पीट कर घायल किया”दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस कार्रवाई में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

न्यूज़ टेन प्लस पर पंकज आलापुर की रिपोर्ट 
अम्बेडकरनगर। जिले की तहसील आलापुर क्षेत्र नगर पंचायत जहांगीरगंज में अंधेर गर्दी, सरेआम दबंगई गुंडागर्दी का दिखा नजारा । बसपा नेता सुनील मौर्य ने हिस्ट्रीशीटर गुर्गों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में दिन दहाड़े घुसकर 

एफआईआर पापी 👇चट करे और देखें 

Adobe Scan 11-Oct-2024

अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को लात घुसो से निर्माता पूर्वक पीटा,गाली गलौज जान से मारने की धमकी,सरकारी कार्य में डाली बाधा उपस्थिति रजिस्टर समेत फाड़े कई अभिलेख, कार्यालय में किया तोड़ फोड़ । घायल अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की तहरीर पर

जहांगीरगंज पुलिस ने जगदीशपुर गांव के निवासी बसपा नेता सुनील मौर्य व सिंहपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह सहित आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हुआ मुकदमा। बतादे जहांगीरगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर 

नगर पंचायत कार्यालय में दिन दहाड़े बसपा नेता सुनील मौर्य व हिस्ट्री शीटर सनी सिंह सहित अन्य शरारती तत्वों ने  जमकर मचाया तांडव जहांगीरगंज बाजार व पूरे क्षेत्र में फैल गई सनसनी भय व दहशत माहौल वही बसपा नेता की पिटाई से घायल अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने घटना 

क्रम के सम्बन्ध में जिले के उच्चाधिकारियों अवगत कराया साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग बतादे अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की जिम्मेदार  अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार है अनुसूचित जाति की महिला के लिए
आरक्षित नव सृजित जहांगीरगंज नगर पंचायत पहली नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित है। सुनीता देवी ने जगदीशपुर गांव निवासी बसपा नेता सुनील मौर्य को अपना प्रतिनिधि बना रखा है। इसलिये  बसपा नेता सुनील मौर्य का नगर पंचायत के कार्यों में सीधा दखल रहता सभी जायज नाजायज मांगों को मनवाने पर अधिकारियों कर्मचारियों को विवश करता रहता है।
जिसकी परिणिति खुलकर सामने नगर आ गया अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया है बीते शुक्रवार को दिन में लगभग 2:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि बसपा नेता सुनील मौर्य,व हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह, अन्य तीन चार अज्ञात लोगों के साथ कार्यालय में पहुंचे जहां पर उपस्थिति रजिस्टर को लेकर कहा
सुनी हुई जिसके बाद अधिशाषी अधिकारी से मारपीट की गई नगर पंचायत ईओ ने आरोप लगाया कि बसपा नेता सुनील मौर्य ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी सनी सिंह व अन्य अज्ञात लोगों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर निर्ममता पूर्वक लात-घूंसों एवं जूता चप्पल से पिटाई किया।

विडंबना है कि जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान द्वारा शारदीय नवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बर्तने के निर्देश दिया गया है। वही जहांगीरगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर शरारती तत्वों द्वारा फैलाई गई आरजकता व तांडव की पुलिस को काफी देर बाद भी भनक तक नही लगी दबंग व शरारती तत्व सरकारी कार्यालय में

तांडव मचा रहे थे और पुलिस महकमा आराम फरमाता रहा वही घायला अधिशाषी अधिकारी को स्वयंम थाने पंहुचकर मुकदमा पंजीकृत कराने लिए थाने पहुंचना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने घायल अधिशासी अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और आरोपी बसपा नेता सुनील मौर्य, हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह, समेत तीन चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!