रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर जनपद की तहसील टाण्डा में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टाण्डा के अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देश पर जर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य तेजी से जारी है।
इस कार्य में विद्युत वितरण खंड टाण्डा के अवर अभियंता अशोक कुमार, अवर अभियंता विकास नाविक और टीजीटू विवेक यादव की देख-रेख में नगरक्षेत्र में जर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य के तहत नगरक्षेत्र के मोहल्ला- नेपुरा नई बस्ती की गलियों में विद्युत आपूर्ति के जर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य किया गया। इस कार्य में अवर अभियंता अशोक कुमार,
अवर अभियंता विकास नाविक और टीजीटू विवेक यादव ने खड़े रहकर केएबीसी केबिल लगवाया, जिससे आमजनमानस के ऊपर जर्जर तार गिरने का खतरा ना बन सके।
और उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। इस कार्य के लिए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी लोगों की क्षेत्रवासियों ने सराहा किया।
उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देश पर छुट्टी के दिन भी जर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य किया गया, जिससे आमजनमानस को राहत मिल सके। उक्त कार्य के बीच मौके का एसडीओ आनंद कुमार मौर्या ने निरीक्षण भी किया।
जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे। अवर अभियंता अशोक कुमार, अवर अभियंता विकास नाविक, टीजीटू विवेक यादव, संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के
उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी, सीनियर लाइनमैन पप्पू, लाइनमैन शाहिद अहमद उर्फ रिंकू, आदि मौजूद रहे विद्युत विभाग के सभी लोगों का क्षेत्रवासियों ने आभार प्रकट किया।