
तक्षशिला अकादमी में ओडिसी नृत्य की मोहक प्रस्तुति, छात्रों ने सीखी भारतीय कला की विरासत
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर! में तक्षशिला अकादमी स्कूल में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पिक मैके – SPIC MACAYकार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री गीता मलिक ने ओडिसी नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को अभिभूत कर दिया। गीता मलिक के साथ…