Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला: सफाई कर्मी और सपा नेता पर उकसाने का आरोप, दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

अम्बेडकरनगर ! जनपद के थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत टंडा कि निवासी महिला नीलम पति राजेश ने सफाई कर्मी और सपा नेता पर स्वयं के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ और अभद्रता के लिए उकसने का आरोप लगाया गया है!

साथ ही जांहगीरगंज थाने के एक दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि दरोगा ने उनसे अभद्रता की है। और 30 हजार रुपये की मांग का।

इसके अलावा, महिला ने गांव के एक सफाई और सपा नेता के उकसावे पर एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें की गई है जिसके सम्बन्ध में महिला न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही थी जिस पर थाने के दरोगा द्वारा महिला से कार्रवाई करने के इवज में रिश्वत मांगी गई।

जिसके लिए महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की जांच की मांग की है। जहां हम आपको बतादे दिनांक 11 02  2025 समय लगभग 5:30 बजें विपक्षी रामचन्र्द पुत्र फेरई पता उपरोक्त पते के निवासी ने प्रार्थीनी के घर के समान खरीदने के लिए नारियांव बाजार जा रही थी।

रास्ते में गुलरहा गांव के पास सुनसान रास्ता देख कर विपक्षी महिला का हाथ पकड़ कर सड़क के किनारे ले गया और जमीन पर पटक दिया और विपक्षी उसके गुप्तांगों पर इधर उधर हाथ मारने लगा अश्लीलल हरकत करने लगा जहां से महिला ने हल्ला गुहार लगाया

जहां आसपास के लोग ने बीच वचाव किया जहां से विपक्षी मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए और घटना के बारे में किसी बताने के लिये दोबारा बलत्कार करवा देने और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।

जिसके बाद महिला ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया कुछ समय बाद पुलिस वहां पर पुलिस आई तो महिला ने आप-बीती बताई जहां से महिला को थाने बुलाया गया थाने पहुंचकर महिला ने लिखित तहरीर दिया भी दिया था ।

महिला का आरोप है उसके साथ ऐसी कृत्य करने के लिए विपक्षी को उकसाने में सफाई कर्मी पप्पू कुमार पुत्र रामधनी व सपा नेता प्रेम प्रकाश पुत्र हरमुन का हाथ होने का आरोप लगाया हैं। हांलांकि महिला की तहरीर पर विपक्षी को

गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन राजनीति दबाव व  पैसे के लेन देन के कारण विपक्षी को थाने से छोड़ दिया गया। जिसके बाद महिला न्याय के लिए थाना का चक्कर लगाती रही लेकिन थाना के दरोगा उसे दौड़ाते रहे और फिर महिला के साथ थाने के दरोगा द्वारा इस तरह का बरताव करने का महिला ने दरोगा पर भी आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!