रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले की तहसील टाण्डा में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत टाण्डा नगर क्षेत्र सहित टाण्डा नगर क्षेत्र के जुड़वां कस्बा
मुबारकपुर व ग्राम सभा डुहिया और साबुकपुर जल्लापुर में विद्युत बकाया बिल जमा करवाने के लिये कैम्प भी लगाया गया साथ साथ डोर टू डोर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
इस अभियान में मुबारकपुर अवर अभियंता ने 17 लोगों को एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ दिलाते हुए बिल जमा कराया साथ ही मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में 108 अन्य लोगों ने भी अपने बकाया बिल जमा किए, जिससे लगभग 4 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस अभियान के दौरान 9 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही, 2 परिसरों में मीटर नहीं लगे होने पर मौके पर ही मीटर लगवाया गया और 40 बकायेदारों की लाइनें भी काटी गई।
अधिशासी अभियंता टाण्डा ई0 मोहित कुमार और उपखंड अधिकारी टाण्डा ई0 आनन्द मौर्या ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा साथ ही उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है।
कि वे एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल जमा करें और वैध विद्युत संयोजन लेकर ही बिजली का उपभोग करें।
एक मुश्त समाधान योजना का द्वितीय चरण 15 जनवरी 2025 को समाप्त होगा, इसलिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस तिथि से पहले इस योजना का लाभ उठाएं।
वही मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सिकंद्राबाद नेपुरा सहित सदल घाट, नेहरू नगर आदि जगहों पर अवर अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में
चेकिंग अभियान चलाया गया जहां पर दर्जनों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही एक मुश्त समाधान ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करवाया गया।