बस स्टैंड की जगह बना मांस बाजार: अतिक्रमण, गंदगी और हादसे आम हो गए”
अंबेडकरनगर की नगर पंचायत में एक चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। पुराने बस स्टैंड की जमीन पर आज मुर्गा और बकरा कटाई की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। प्रशासन की चुप्पी और नगर पंचायत की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र अब एक गंदगी और अराजकता का केंद्र बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड की यह जमीन लगभग 20 वर्षों से कुछ दुकानदारों द्वारा कब्जा कर ली गई है। धीरे-धीरे यहां मुर्गा और बकरा की कटाई शुरू कर दी गई, जिससे अब पूरा क्षेत्र मांस मंडी में तब्दील हो चुका है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने इस संबंध में नगर पंचायत को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि बस स्टैंड की मूल व्यवस्था बहाल की जाए और अवैध दुकानों को तत्काल हटाया जाए।
सवाल उठता है कि क्या नगर पंचायत के पास कोई मापदंड नहीं है? क्या स्कूल, सार्वजनिक स्थल, या बस स्टैंड के पास मांस की दुकानें चलाना नियम विरुद्ध नहीं है? जब आम जनता को दुर्गंध, जाम और हादसों का सामना करना पड़ रहा है, तब नगर पंचायत आंख मूंदे क्यों बैठी है?