मेरठ। के ईचौली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने इलाके के युवक
सद्दाम को निशाना बनाकर लगातार तीन गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि युवक समय रहते वहां से भाग निकला और गोली उसे छू तक नहीं पाई,वरना बड़ी वारदात हो सकती थी।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूरी घटना नज़दीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश और कहासुनी की वजह थी।
आरोपी की पहचान
पुलिस ने जांच में एक बदमाश की पहचान औरंगज़ेब के रूप में की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।



