

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर के बहुचर्चित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अपने मकसद में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अभिलेखों में दर्ज बंजर भूमि पर पूरी तरह से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया है।
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने से काफी लोग नाराज हैं, जिसको लेकर उनकी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सपा पोषित नेता विनोद यादव पर चार दिनों पूर्व बसखारी थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि अतिक्रमणकारियों पर लगाम लगाई जाए और शिकंजा कसा जाए। उसी क्रम में आज बुधवार 11 जून 2025 को लगभग 4-5 गाटों पर बीते 15 वर्षों से आस्थाई अवैध अतिक्रमण था, उसमें जिला प्रशासन के सहयोग से टाण्डा तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
रोजगार के अवसर
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि रोजगार करने के लिए बहुत सारे अवसर हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान, बंजर भूमि, खलियान पर अवैध अतिक्रमण कर रोजगार करना दुकान लगाना जायज नहीं है। सरकार की मंशा के अनुसार नगर पंचायत ने बंजर भूमि खाली कराया है।
वेंडिंग जोन और दुकानों का निर्माण
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि बंजर भूमि पर वेंडिंग जोन दुकानें बनाकर उन्हें आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है, उसी तरह हम किसी को उजाड़ने का कार्य नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें बसाने का कार्य करेंगे।
भू-माफियाओं पर कार्रवाई
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि भू-माफियाओं पर अवैध अतिक्रमण को लेकर उनके द्वारा कार्रवाई करवाई की गई है, जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है।
कि उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा यहां आने वाले जायरीनों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाएगी साफ-सफाई के लिए टीमें लगाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा अभी बहुत सारे गाटे ऐसे है जो संग्रान में है जिस पर सख्त कार्रवाई होनी बाकी है उन्होंने कहा अभी तो ये शुरुआत है अच्छा खासा 32 बिघा बंजर 28 से 30 बिघा कब्रिस्तान जिसको खिली कराया गया है,
जिसको जनता को समर्पित करना है उन्होंने कहा एक बात मै किलियर कर देना चाहूंगा की कब्रिस्तान पर ना तो किसी तरह का कब्जा या इंक्रिमेंट कर पायेगा जब तक मै नगर पंचायत अध्यक्ष हूं तब तक मेरे रहते हुए यहा इस तरीके का कब्जा नहीं होने पाएगा।
अगर बंजर जमीन है तो बंजर जमीने नगर पंचायत की जमीने होती है जिसपर गरीबों के रोजगार के लिए दुकान और पार्क जिम और खेल का मैदान जनता को समर्पित करेंगे अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा जिस तरह से भू-माफियाओं पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मेरे द्वारा कार्रवाई करवाई गई है,
उससे हमारी जान को खतरा है इस बात को जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि जितने भी अतिक्रमणकारी है जितने भी भू-माफिया है वे सब दबंग किसम के लोग है वो हत्या करने वाले लोग है उनके ऊपर मुकदमे भी है और उनके ऊपर दोष भी सिद्ध हो चुका है,
सजाय आफ़ता ऐसे बहुत सारे लोग है नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में है और यहां कोई गरीब जनता है आम जनता है वो किसी भी सरकारी जमीन पर कब्जा नही किया है इसमें जितने भी लोग है सब बड़े लोग है जिसके खिलाफ मै कारवाई करके रहूंगा।