रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| टांडा अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टांडा की एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आज मंगलवार 27 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे नगर पालिका परिषद में स्थित मदनी हाल में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने की, जबकि बैठक का संचालन उपजिलाधिकारी (न्यायिक) व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नीरज कुमार गौतम के नेतृत्व में हुई। बैठक में नगर पालिका के लगभग सभी सभासदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें कुछ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जबकि कुछ प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया। 
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन प्रस्ताव पर लगी रोक
सभासद पूनम सोनी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन) के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। सभासदों का मत था कि इससे नगर की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस पर सभी सभासदों ने एकमत होकर उक्त प्रस्ताव को निरस्त कर दिया।
राज़ा पार्क स्थित मैरेज हॉल के नामकरण पर निर्णय
मीरानपुरा स्थित राज़ा पार्क में ‘सद्भावना’ नाम से बनाए गए मैरेज हॉल के संचालन और नामकरण को लेकर भी चर्चा हुई। यह भूमि मूल रूप से राजा मोहम्मद रज़ा के नाम से पार्क हेतु दी गई थी।
सभासद मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने मैरेज हॉल पर पुनः राजा मोहम्मद रज़ा का नाम अंकित किए जाने की मांग की, जिस पर बोर्ड ने सहमति जताई।
निर्णय लिया गया कि मैरेज हॉल पर राजा मोहम्मद रज़ा का नाम अंकित किया जाएगा तथा नगर पालिका परिषद द्वारा ₹3100 की रसीद काटकर बुकिंग की जाएगी।
बोर्ड बैठक से पूर्व सामूहिक चर्चा का सुझाव
सभासद मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने बताया कि अध्यक्ष महोदया से यह अनुरोध किया गया है कि बोर्ड बैठक से पूर्व सभी सभासदों के साथ नगर की वर्तमान स्थिति, समस्याओं और गतिविधियों पर
चर्चा की जाए, जिससे नगर के चौमुखी विकास, नगरवासियों की समस्याओं के समाधान और नगर पालिका की आय-व्यय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
हाउस टैक्स वृद्धि पर पुनः होगी चर्चा
बैठक में हाउस टैक्स में की गई वृद्धि को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। सभासदों ने इस विषय पर पुनः चर्चा करने की बात कही।
जनहित में लिए गए फैसलों की सराहना
सभासद शकील अहमद ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से नगरवासियों पर अतिरिक्त भार पड़ता, जिसे सभासदों ने सर्वसम्मति से निरस्त कराकर जनहित में निर्णय लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष शबाना नाज़ नगर के विकास और जनसमस्याओं को लेकर गंभीर रहती हैं और उनकी सोच यही रहती है कि नगर में हर तरफ विकास दिखे तथा जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी (न्यायिक) व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नीरज कुमार गौतम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
नगर की साफ-सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, फॉगिंग, चूना छिड़काव एवं एंटी-लार्वा छिड़काव जैसे कार्यों में उनका सहयोग निरंतर बना रहता है। बहरहाल काफी लम्बी गैपिंग के उपरांत
आज मंगलवार 27 जनवरी को आहूत की गई बोर्ड बैठक सकुशल सम्पन्न हुई बोर्ड के बाहर टांडा कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल रही।



