रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे
मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत थाना टांडा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुम मोबाइल फोन बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया।
ग्राम ईटहिया देवहट निवासी शनि कुमार पुत्र कायाराम ने बताया कि उनका मोबाइल रियलमी C-53 दिनांक 30 मई 2025 को ग्राम भरहां (थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र) में बारात के दौरान गुम हो गया था। इस संबंध में उन्होंने थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर मोबाइल रिकवरी सेल अम्बेडकरनगर तथा थाना टांडा पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस एवं सक्रिय प्रयासों के माध्यम से मोबाइल को ट्रेस कर बरामद कर लिया।
बरामद मोबाइल को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद संबंधित धारक शनि कुमार को सौंप दिया गया।
इस सफलता में थाना टांडा पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार मिश्र तथा मोबाइल रिकवरी सेल टीम अम्बेडकरनगर का सराहनीय योगदान रहा।
यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की जनसेवा व तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। गुम मोबाइल: रियलमी C-53 गुम होने की तारीख: 30 मई 2025 बरामदगी स्थान: थाना टांडा,
अम्बेडकरनगर शिकायतकर्ता: शनि कुमार पुत्र कायाराम, ग्राम ईटहिया (देवहट) रिकवरी टीम: प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, उ.नि. विवेक कुमार मिश्र, मोबाइल रिकवरी सेल अम्बेडकरनगर



