उपजिलाधिकारी निरज गौतम ने संभाला EO का अतिरिक्त कार्यभार, दिया सख्त निर्देश
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। उपजिलाधिकारी जलालपुर निरज गौतम ने शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को नगर पालिका परिषद टांडा के
अधिशासी अधिकारी (EO) का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उपस्थिति रजिस्टर का मिलान कर सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की।
नगर पालिका कार्यालय का किया निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने नगर पालिका के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी और फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल आपूर्ति, निर्माण कार्यों व जनता से जुड़ी शिकायतों के समाधान पर विशेष जोर दिया।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान
पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम ने कहा कि – “नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, स्ट्रीट लाइटें तत्काल दुरुस्त करने तथा कूड़े के पृथक्करण (गीला व सूखा) की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर डस्टबिन लगाए जाने के आदेश भी दिए।
🚧 खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों को तुरंत ठीक कराने का आदेश
जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद नगर के कई हिस्सों में हुई खुदाई से सड़कों की खराब स्थिति पर एसडीएम ने नाराज़गी जताई तथा ठेकेदार को समयसीमा के भीतर सड़क दुरुस्ती कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
अवैध जल-कनेक्शन पर सख्ती
उन्होंने साफ निर्देश दिया कि – “नगर क्षेत्र में जितने भी अवैध जल कनेक्शन हैं, सभी को नोटिस जारी किया जाए। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा न करने वालों के कनेक्शन तत्काल काटे जाएंगे।”
🐒🐕 कुत्तों व बंदरों के आतंक पर कार्रवाई
नगर में आवारा कुत्तों और बंदरों से बढ़ रही दिक्कतों पर भी संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुछ दिनों का विशेष अभियान चलाकर स्थिति नियंत्रित करने का निर्देश दिया।
न्यायालय में लंबित सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश
उन्होंने सिकंदराबाद स्थित फायर सर्विस स्टेशन के पास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की और बताया कि लंबित मामले की न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर जल्द समाधान कराया जाएगा।
नागरिकों से सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि –“सरकार और जिलाधिकारी की मंशानुरूप नगर को मॉडल बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ नगरवासियों का सहयोग भी आवश्यक है।”
👇 मौके पर मौजूद अधिकारी
टीएस शमशाद जुबैर, जेई आशीष कुमार चौहान, राजस्व निरीक्षक सलमान खान, वरिष्ठ लिपिक निशांत पांडे, लिपिक जलील अहमद, नजूल लिपिक अरशद जमाल, नितेश मिश्रा
लिपिक जलील अहमद, नजूल लिपिक अरशद जमाल, अनुरूध कुमार, अनुप कुमार, मोहम्मद हुसैन, अजीज अहमद, जन्म कम्प्यूटर आपरेटर सलमान, कम्प्यूटर आपरेटर जयेन्द्र कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर जावेद अख्तर, शदाब आलम, तथा अन्य कर्मचारी और सभासद मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू, नवाब साबरी
सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। सभासद मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने नगर में जलनिगम ठेकेदार द्वारा उत्पन्न की जाने वाली समस्याओ और स्ट्रीट लाइट व अन्य समस्याओ से अवगत कराया।
प्रमुख निर्देश संक्षेप में
टांडा नगरक्षेत्र में प्रभारी अधिशाषी अधिकारी का सख्त निर्देश स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएजल आपूर्तिअवैध कनेक्शन पर कार्रवाई, सुधार कार्य तेजसड़क खुदाई वाली सड़कों की तत्काल मरम्मत प्रकाश व्यवस्था सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त की जाएंआवारा पशुकुत्तों व बंदरों पर विशेष अभियान जन शिकायतें त्वरित निस्तारण प्राथमिकता।



