रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेवाना की मिशन शक्ति
एण्टीरोमियो टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम मोमिनपुर तिराहे से दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
अमित लाल निषाद पुत्र चतुरी (उम्र 19 वर्ष) निवासी नेनुआ विगहिया, थाना बेवाना। रोहित कुमार निषाद पुत्र रामजीत निषाद (उम्र 19 वर्ष) निवासी नेनुआ विगहिया, थाना बेवाना।
बरामदगी
एक अदद देशी तमंचा नाजायज .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेवाना पर मुकदमा अपराध संख्या 119/2025 धारा 3/25/30 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई और दोनों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
महिला उपनिरीक्षक सुश्री सुधा यादव, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल बृजेश चौहान, महिला कांस्टेबल पूजा देवी, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।



