हनुमान गढ़ी मंदिर प्रांगण में बंदर सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी ने किया भोज कार्यक्रम
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
हनुमान गढ़ी मंदिर प्रांगण में बंदर भोज का आयोजन, सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी ने बंदरों को हलवा पूड़ी, और चना वितरित करते हुए।
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगर में सरयू/घाघरा नदी तट पर स्थित प्राचीन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण मे वरिष्ठ समाजसेवी और सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी
द्वारा प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बंदर भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बंदरों को पूड़ी, हलवा और चना वितरित किया जाता है। प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी ने कहा
कि बंदरों ने भगवान राम के कार्य में बढ़-चढ़कर साथ देकर लंका पति रावण का विनाश करने में सहयोग किया था। और इस आयोजन से उन्हें आत्मिक शकून मिलता है।