रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 10 सितम्बर 2025।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर में जागरूकता रैली का
भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना तथा आत्महत्या जैसी गंभीर प्रवृत्तियों को रोकने हेतु सकारात्मक संदेश प्रसारित करना रहा।
रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादवने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा, मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सुधांशु चंदे,डॉ. पारुल, मेडिसिन
विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश, ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज गुप्ता,फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक पाण्डेय, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार शर्मा सहित डॉ. चंद्रभान, डॉ. अनिल, डॉ. शिव रतन,
डॉ. साजन देव केसर, डॉ. शैलजा, डॉ. पूजा, बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भास्करन एवं उप प्राचार्य डॉ. सुमित शर्मा समेत कॉलेज के समस्त संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएँ और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य, परामर्श, आत्महत्या रोकथाम एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर आधारित स्लोगन और बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती लक्षण, समय पर परामर्श लेने की आवश्यकता तथा सहायता प्राप्त करने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन मानसिक रोग विभाग द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक सोच बनाए रखने की शपथ ली।
मुख्य संदेश
आत्महत्या की रोकथाम संभव है, यदि समय पर मदद ली जाए। मानसिक स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें, परामर्श लें और खुलकर बात करें। समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना फैलाएँ।



