उप परिवहन आयुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यवाही
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश कराधान अधिनियम,1997 की धारा-22 (3) एवं उत्तर प्रदेश कराधान नियमावली, 1998 के नियम-9 (क) के अन्तर्गत कर बकाया अभियोग में निरुद्ध वाहनों की नीलामी आज परिवहन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में सम्पन्न हुई।
इस नीलामी की अध्यक्षता राधेश्याम, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ ने की। समिति में सदस्य के रूप में प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या,
सत्येन्द्र कुमार यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अम्बेडकरनगर, सुरेन्द्र सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी व रंजीत सिंह, मोटर वाहन निरीक्षक उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में प्रतिभागी
नीलामी प्रक्रिया में कुल 92 बोलीदाताओं ने प्रतिभाग किया, जिनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। अंततः 20 निरुद्ध वाहन ₹9,42,500/- की सर्वाधिक बोली पर बेचे गए।
इस राशि पर जी.एस.टी. अलग से देय होगा।
वाहनों का हस्तांतरण कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश से अन्तिम अनुमोदन प्राप्त होने के बाद सफल बोलीदाताओं को किया जाएगा।
कार्यालय निरीक्षण भी हुआ
उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ ने इस अवसर पर कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
जुलाई व अगस्त 2025 माह का राजस्व व प्रवर्तन सम्बन्धी विवरण मिलान कर सत्यापित किया गया, जो सही पाया गया।
कार्यालय परिसर की साफ-सफाईकी भी जांच की गई, जो संतोषजनक रही। इसी क्रम में उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
आगे की कार्यवाही
जनपद के विभिन्न थानों में 45 दिनों से अधिक समय से निरुद्ध वाहनों की अगली नीलामी कराने हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया गया है।



