अंबेडकर नगर जनपद के थाना हंसवर क्षेत्र के ग्राम कठोखर में एक परिवार को जहरीला पदार्थ देने का प्रयास हुआ विफल, प्रार्थीनी साजिदा खातून ने पुलिस को शिकायत देकर कहा।
सीसीटीवी कैमरा नम्बर चार का वायर काटकर उनके घर घुसकर घर में रखे हुए खाद्य पदार्थों में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार का आरोप कि उनके परिवार के सदस्यों और उनके पालतू जानवरों को जहरीला पदार्थ देने की कोशिश की गई थी। हालांकि ये कोशिश विफल रही क्योंकि ने पीड़ित परिवार की महिला
साजिदा खातून ने सुबह उठते ही पहले मुर्गियों और घर में पले जानवरों को चारा दिया था जिसके बाद उनकी मुर्गियां तत्काल मरने लगी और गाय भैंस राल गिराने लगी जिसके बाद उन्हें।
आभास हो गया की उनके घर में रखी खाद्य सामग्री मे किसी ने कुछ मिला दिया। बहरहाल प्रार्थीनी ने पुलिस को बताया कि यह घटना दिनांक 6/2/2025 की रात में की गई है। उन्होंने इसकी शिकायत डायल 112 पर किया है।
प्रार्थीनी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाए और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।
हालांकि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना हंसवर एसएचओ से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब न देते हुए जांच करने के बाद बता पाने की बात कही ।