शरारती तत्वों व शोहदाओ के लिये थाना अध्यक्ष का फरमान सावधान”क्षेत्र में दौड़ेगा मजनू पिंजड़ा वाहन में भरकर पहुंचा दिया जायेगा थाने
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर। जिले के थाना बसखारी क्षेत्र अंतर्गत भरत मिलाप झांकियों का आज नगर में भ्रमण के अवसर पर लगभग दर्जनों भव्य आकर्षक झांकियां निकाली जाती है इनमें भगवान श्री राम और लक्ष्मण के साथ माता सीता की भी झांकियों एवं राधा कृष्ण की झांकी सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां भव्य रुप से निकलती है।
बसखारी का ऐतिहासिक भरत मिलाप को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। इस अवसर पर थाना बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भरत मिलाप के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये।
भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस प्रशासन द्वारा भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये आमजनमानस से भी सीधा सम्पर्क साधा जाता है। इस बीच यदि किसी शरारती तत्वों द्वारा अराजकता फैलाई गई।
या कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा थाना प्रभारी द्वारा मजनू पिंजड़ा वैन में भरकर कानून पहुंचा दिया जायेगा थाने जहां से कार्रवाई के बाद भेज दिया जायेगा सलाखों के पीछे तो ऐसे युवा रहे सावधान बसखारी थाना अध्यक्ष ने जारी किया फरमान शांति व्यवस्था बनाए रखे ।
Not bad Come on the rebel forces In peace of gunfire erupted to even