अम्बेडकरनगर : लल्लन कन्नौजिया पुत्र बिदेशी ने एक प्रार्थनापत्र के माध्यम से जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर को अवगत कराया गया है कि ग्राम धारूपुर में स्थित प्रार्थी के छप्पर, केला का पेड,
गौशाला, नाबदान, घूर गढ़द्धा को अवैधानिक ढंग से गिरा दिया गया है। प्रार्थी ने बताया है कि यह कार्रवाई नगर पंचायत राजे सुल्तानपुर अधिशाषी अधिकारी द्वारा राजस्व टीम के साथ मिलकर की गई है¹।
प्रार्थी ने यह भी बताया है कि उक्त भूमि का आबादी के बावत वाद दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और उन्होंने कागजात भी दिखाए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें अपमानित किया गया।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि मूखण्ड संख्या – 347 ख स्थित ग्राम धारूपुर पर कायम प्रार्थी के तामीर की जाँच करके दोषी लोगों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।