रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर ! 05 सितम्बर 2025। थाना अहिरौली पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत जनपदीय मोबाइल लुटेरा गैंग के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूट का एक कीपैड मोबाइल फोन और अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटर साइकिल (टीवीएस अपाचे) बरामद की है।
एसपी के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन और विवेचक उपनिरीक्षक श्री गौरव पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर तिवारी मोड़, मिझौड़ा रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: गोविन्द पुत्र रामफेर हरिजन
निवासी: ग्राम सरहरी, थाना महरुआ, जनपद अम्बेडकरनगर आयु:लगभग 19 वर्ष
बरामदगी
एक अदद लूट का मोबाइल फोन (आईटेल कीपैड, IMEI नं. 354527692889003 एक अदद चोरी की मोटर साइकिल (टीवीएस अपाचे, सफेद रंग, UP55AQ9182, चेचिस नं. MD634BE8XP2G07948, इंजन नं. AE8GP2007545)
अभियुक्त की स्वीकारोक्ति
पूछताछ में अभियुक्त गोविन्द ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों शिवम धुरिया, कट्टर उर्फ अवधेश, अभिषेक और आंशिक सिंह के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
29 अगस्त को टिकुलीगंज पुल व हरीपुर (अशरफपुर बरवां) के पास लूट की घटनाएँ। 26 अगस्त को कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कुड़वा चितौना में मोबाइल छीनने की घटना। अयोध्या नयाघाट से चोरी की गई उक्त अपाचे बाइक। छीने गए मोबाइल अभियुक्त बीरू द्वारा मोबाइल दुकानों पर बेचे जाते थे।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त पर पहले से ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं – मुकदमा अपराध संख्या -252/2025 धारा 304(2), 317(2), 310(2) बीएनएस – थाना अहिरौली, मुकदमा अपराध संख्या -253/2025 धारा 304(2), 317(2), 310(2) बीएनएस – थाना अहिरौली,
मुकदमा अपराध संख्या -250/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 310(2) बीएनएस थाना अहिरौली मुकदमा अपराध संख्या 669/2025 धारा 304(2) बीएनएस – थाना कोतवाली अकबरपुर, मुकदमा अपराध संख्या -544/2025 धारा 303(2) बीएनएस – थाना कोतवाली अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गौरव पटेल, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, कांस्टेबल तन्मय तिवारी, कांस्टेबल अभयानन्द यादव न्यायालय में पेशी अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



