प्रथम पुरस्कार जीतने वाली अंजुमन को मिला उमरह का टिकट
एडिटर News10plus मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा (अम्बेडकरनगर)। नगर क्षेत्र टाण्डा के मोहल्ला मुबारकपुर में अंजुमन नूरे हक़ इस्लामिया के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय 47वां जलसा व सूबाई नातिया मुकाबला पुरानी रवायतों के अनुसार सकुशल सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आगाज़ तेलावत-ए-कलाम पाक से हुआ, जिसे हाफ़िज़ व कारी सेराज अहमद ने पेश किया। संचालन का दायित्व कारी जमाल ने निभाया। जलसे की सरपरस्ती हाजी फिरोज़ अहमद और अध्यक्षता हाजी मेराज अहमद ने की।
नातिया मुकाबले के नतीजे
सूबाई नातिया मुकाबले में कुल 16 अंजुमनों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान – अंजुमन चार यार, अलीगंज टाण्डा →उमरह का टिकट,
द्वितीय स्थान – अंजुमन दबिस्ताने अदब, मऊ →फ्रिज, तृतीय स्थान – अंजुमन मिलाद ग्रुप, मऊ मुबारकपुर →कूलर, पुरस्कार पाकर अंजुमनों व समर्थकों की खुशी देखते ही बनती थी।
जलसे में प्रमुख उपस्थितगण
जलसे में मुख्य रूप से मौजूद रहे – मोहम्मद कैश, जमाल अशरफ उर्फ गुड्डू सेठ, जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, जमशेद, मोहम्मद अनीस, हाजी आरिफ जमाल, जमाल अख्तर, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अयाज़, मोहम्मद जावेद,
मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद सुहैल, बबलू, जुल्फेकार, मोहम्मद अहमद, कफील मास्टर, अयाज़ मास्टर, अखलाक, मौलाना शबीहुल हसन, हाफ़िज़ मोहम्मद कामिल, मौलाना मोहम्मद कासिम, मुसाब अज़ीम, फ़राज़, तौसीफ, रईस, खालिद मियां, अब्दुल माबूद एडवोकेट सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अंजुमन के अध्यक्ष हाजी आरिफ जमाल ने जलसे में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
👉 टाण्डा में नात व सलाम से गूंजा आसमान। 👉 16 अंजुमनों ने लिया हिस्सा, उमरह टिकट सहित आकर्षक इनाम वितरित। 👉 हजारों की भीड़ की मौजूदगी में 47वां जलसा ऐतिहासिक अंदाज़ में सम्पन्न।
News10plus पर रिपोर्ट मोहम्मद सलमान/पत्रकार एडवोकेट



