रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगर के मोहल्ला नेपुरा निवासी और समाजसेवी संस्था “पंख उड़ान – एक उम्मीद” के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने मानवीयता की अनूठी मिसाल पेश की।
काशिफ अहमद अंसारी जश्ने वेलादत-ए-पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने के लिए घर से निकलने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी उन्हें एक फोन आया।
फोन करने वाले ने घबराई हुई आवाज़ में बताया कि उसकी पत्नी को डिलीवरी होनी है और डॉक्टर ने तुरंत ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है, वरना जच्चा और बच्चा दोनों की जान खतरे में पड़ सकती है।
समाजसेवा को सर्वोपरि मानते हुए काशिफ अहमद अंसारी ने बिना एक पल गँवाए उस व्यक्ति को महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर टांडा बुलाया।
वे स्वयं तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुँचे और ब्लड उपलब्ध करवाकर महिला की जान बचाने में मदद की। उनकी समय रहते की जान बच गई और इस पहल से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
स्थानीय लोगों ने काशिफ अहमद अंसारी की इस निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम इंसानियत की सच्ची मिसाल है।



