रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर !17 सितम्बर 2025। श्री विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस लाइन स्थित
क्वार्टर गार्द एवं परिवहन शाखा में विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्होंने सम्पूर्ण समाज की सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि “विश्वकर्मा भगवान सृजन, श्रम और परिश्रम के प्रतीक हैं। आज का दिन हम सभी को समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।”
पूजा-अर्चना के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव, क्षेत्राधिकारी टाण्डा/पुलिस लाइन शुभम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
खास बातें
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में की पूजा-अर्चना, अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई समाज में सुख-शांति और समृद्धि की कामना
टांडा में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती – टांडा नगर में श्री भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर के कश्मिरिया स्थित विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स के प्रोपराइटर रामप्यारे विश्वकर्मा ने परंपरानुसार सभी उपकरणों और मशीनों को बंद कर विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना की।
उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और परिश्रम के देवता हैं, इसलिए इस दिन सभी उपकरणों और मशीनों की पूजा कर कार्य में उन्नति और समृद्धि की कामना की जाती है।



