

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। आगामी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिएअपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय ने आज 06 अगस्त 2025 को अम्बेडकरनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस लाइन में सलामी और स्वागत
भ्रमण के दौरान एडीजी पाण्डेय को सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाइन में सलामी गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सम्मानित किया गया।
उनका स्वागत पुलिस महानिरीक्षक आईजी) अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगरकेशव कुमार ने किया।
कानून व्यवस्था पर गोष्ठी
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित गोष्ठी में आईजी अयोध्या परिक्षेत्र एसपी अम्बेडकरनगर, राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी शामिल हुए।
इस दौरान एडीजी ने:
संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी गश्त और सतर्क निगरानी के निर्देश दिए। महिला सुरक्षा, हत्या,लूट, डकैती, चोरी और साइबर अपराधों पर विशेष नियंत्रण की रणनीति पर जोर दिया।
त्योहारों के दौरान जनता के साथ संवेदनशील और पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया। रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की समीक्षा
एडीजी पाण्डेय ने रिक्रूट आरक्षियों के बुनियादी प्रशिक्षण का स्थलीय निरीक्षण भी किया और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा:
प्रशिक्षण में उच्चतम मानकों का पालन होना चाहिए। भावी पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से सक्षम, नैतिक रूप से दृढ़ और समाज के प्रति संवेदनशील हों। अनुशासन, शारीरिक दक्षता, अभ्यास और ड्रिल, की निरंतर समीक्षा की जाए।
अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश एडीजी ने स्पष्ट कहा कि अम्बेडकरनगर पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करे और आमजन के साथ कानूनसम्मत,पारदर्शी और संवेदनशील व्यवहार अपनाए।