रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर। जहां एक ओर पूरे देश में दीपावली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं दूसरी ओर अंबेडकर नगर पुलिस ने इस पर्व को एक अलग अंदाज़ में मनाकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व एवं सीओ सिटी नितीश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में
कोतवाली अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे और शहजादपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैनिक भवन कॉलोनी के पास संगतिया बस्ती में पहुंचकर
जरूरतमंदों के बीच दीपावली की खुशियां साझा कीं।
इस दौरान पुलिस टीम ने 21 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी और मिठाई वितरित की, साथ ही वहां मौजूद बच्चों और पुरुषों को भी मिठाई बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी महेंद्र सरोज, उप निरीक्षक राकेश खरवार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल मंगल यादव, तथा कांस्टेबल धनंजय यादव सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की इस जनसेवा और सामाजिक संवेदना से भरी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दीपावली उनके लिए यादगार बन गई।
अंबेडकर नगर पुलिस का यह कदम न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि “पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि इंसानियत की भी पहरेदार है।”
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर का विज़न:
“पुलिस केवल सुरक्षा नहीं, समाज के प्रति संवेदना की प्रतीक भी है। त्योहारों का असली अर्थ तभी है जब खुशियां सबके बीच बांटी जाएं।”



