रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनपद अम्बेडकरनगर में नदियों के जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी, डी.आर.डी.ए. ने बताया कि जनपद की प्रमुख नदी तमसा (मझुई, मडहा एवं विसुही) के पुनरुद्धार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यह नदी जनपद के पाँच विकास खण्डों -भीटी, कटेहरी, अकबरपुर, जलालपुर एवं भियांव की कुल 108 ग्राम पंचायतों से होकर प्रवाहित होती है।
नदी के तटों को सुरक्षित व मजबूत बनाने हेतु मनरेगा योजना के अंतर्गत तटीय क्षेत्रों में बंधा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में नदी की पैमाइश पूर्ण कर पीलर स्थापित किए जा चुके हैं, तथा प्रत्येक क्षेत्र के लिए विस्तृत प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार कर कार्य प्रारंभ किया गया है।
विकास खण्डवार प्रगति स्थिति – विकास खण्ड भीटी
कुल 30 ग्राम पंचायतें नदी क्षेत्र से आच्छादित (लंबाई 74.20 किमी) 33 प्राक्कलन तैयार, 09 ग्रामों में कार्य प्रगति पर।
विकास खण्ड कटेहरी
24 ग्राम पंचायतें (69.867 किमी)
32 प्राक्कलन तैयार, 16 ग्रामों में कार्य जारी।
विकास खण्ड अकबरपुर
18 ग्राम पंचायतें (56.956 किमी)।
27 प्राक्कलन तैयार, 05 ग्रामों में कार्य प्रगति पर विकास खण्ड जलालपुर 18 ग्राम पंचायतें (39.60 किमी)
30 प्राक्कलन तैयार, 12 ग्रामों में कार्य चल रहा है।
विकास खण्ड भियांव
18 ग्राम पंचायतें (43.366 किमी)।
26 प्राक्कलन तैयार, 11 ग्रामों में कार्य जारी।
अब तक 53 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है,
जबकि शेष 55 ग्राम पंचायतों में आगामी दिनों में कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए जाएं ताकि नदियों का प्राकृतिक प्रवाह पुनः स्थापित हो सके तथा तटीय ग्रामों को बाढ़ जैसी संभावित समस्याओं से स्थायी राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि शासन की इस प्राथमिकता के अनुरूप चल रहा यह जनहितकारी कार्य जल संरक्षण, तटीय सुरक्षा एवं पर्यावरणीय संतुलन को सुदृढ़ करेगा और जनपद अम्बेडकरनगर को नदी पुनरुद्धार का एक आदर्श मॉडल बनाएगा।



