रिपोर्ट News10plus एडिटर
अंबेडकर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में महाकुंभ श्रद्धालुओं की बस के ड्राइवर को अपहरणकर्ताओं से सकुशल छुड़ा लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
बसखारी पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर दर्ज मामले के आधार पर कार्रवाई की और ड्राइवर मुकेश कुमार तिवारी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में श्रीमती सीतावती देवी, प्रभान्शु कृष्ण और मो0 इमरान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने ड्राइवर का अपहरण कर 60,000 रुपये की फिरौती मांगी थी।
घटना मे प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या UP32JV9567 को पुलिस टीम द्वारा बरामद व अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त –1.श्रीमती सीतावती देवी पत्नी राजितराम यादव ग्राम नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर अम्बेडकरनगर। 2. प्रभान्शु कृष्ण पुत्र राजितराम यादव
निवासी ग्राम नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर अम्बेडकरनगर 3. मो0 इमरान पुत्र चिराग अली निवासी सरांवा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
बरामदगी – फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या UP32JV9567
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर 2. उपनिरीक्षक रवि यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर 3. कांस्टेबल कुशल पाल सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर 4.
कांस्टेबल सौरभ यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर 5. महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर 6. महिला कांस्टेबल शिबू यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर!