

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने महताब उर्फ लाल बादशाह पुत्र नियाज मंसूरी को गिरफ्तार किया है, जो मुकदमा अपराध संख्या 154/25<धारा 69/89/115(2) बीएनएस एवं 5/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित मामले में वांछित था।
अपराध का विवरण
अभियुक्त पर आरोप है कि उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया। इस घृणित कृत्य के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
थाना अलीगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त को मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग से आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को समय 11:25 बजे गिरफ्तार किया और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: महताब उर्फ लाल बादशाह पिता का नाम: नियाज मंसूरी निवासी: ग्राम अलहदादपुर, शाहनूर बाबा मस्जिद के पास, थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर
मुकदमा पंजीकरण – मुकदमा अपराध संख्या 154/25
धाराएँ: 69/89/115(2) बीएनएस एवं 5/6 पाक्सो एक्ट थाना: अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उप-निरीक्षक दिगम्बर दीक्षित, कांस्टेबल विजय कुमार, आदि शामिल रहे।