अंबेडकरनगर। जनपद के थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र से एक व्यक्ति के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,मोहल्ला सकरावल पश्चिम
निवासी उमालिया खातून ने कोतवाली टांडा में आकर अपने पति अफजाल अहमद पुत्र अशफाक अहमद (उम्र लगभग 40 वर्ष) की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई है।
प्रार्थिनी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 9 बजे उनके पति काम के लिए घर से निकले, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। जब देर रात तक कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क कर खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रात करीब 12 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर 8104070363 से प्रार्थिनी के फोन पर कॉल आया।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि “आपके पति मुंबई पहुँच गए हैं।” जब उमालिया खातून ने अपने पति से बात कराने की बात कही तो सामने से जवाब मिला “कल बात कराएंगे।”
इसके बाद से वह नंबर बंद हो गया और अब तक अफजाल अहमद का कोई पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे और भय के माहौल में है।प्रार्थिनी ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनके पति की तत्काल तलाश की जाए और यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपहरण की आशंका हो, तो उस दिशा में भी जांच की जाए।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली टांडा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जिम्मेदारी हल्का उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह को सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, जनपद नियंत्रण कक्ष को सूचना प्रेषित कर दी गई है तथा तलाश गस्ती जारी करने हेतु रिपोर्ट डीसीआरबी को भेजी गई है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अज्ञात कॉलर के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कराई जा रही है।
प्रार्थिनी का बयान
“मेरे पति कभी घर से बिना बताए नहीं जाते। किसी ने उन्हें जबरन रोक लिया है या किसी साजिश में फंसा दिया है। मैं प्रशासन से निवेदन करती हूं कि मेरे पति को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।” उमालिया खातून, पत्नी अफजाल अहमद
अब उनका अचानक गायब होना और मुंबई से आया संदिग्ध कॉल, दोनों ही पहलुओं ने मामले को रहस्यमय बना दिया है।
टांडा से रहस्यमय ढंग से लापता हुए अफजाल अहमद – मुंबई से आया संदिग्ध कॉल! पत्नी का आरोप – “पति घर से काम पर निकले, रात में अंजान नंबर से फोन आया कि वे मुंबई में हैं”



