महामाया राजकीय एलोपेथिक मेडिकल कालेज से गुमनाम ईमेल मिलने के बाद छावनी में तब्दील हुआ महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर
गुमनाम नाम से भेजे गये ईमेल में खुद को पैरामेडिकल डीएम एलटी की छात्रा होने दावा, मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप।
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद..
अम्बेडकरनगर : जनपद के अकबरपुर टाण्डा मार्ग पर स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल डीएम एलटी में पढ़ने वाली किसी छात्रा ने पुलिस को जब ईमेल के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लागाते हुये
ईमेल भेजा उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जनपद के तेज़-तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया हालांकि भेजे गए ईमेल में नाम पता नही लिखा गया है।
ऐसा कहा जा रहा है की किया गया ईमेल गुमनाम है। लेकिन इसके बाद महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर छावनी में तब्दील हो गया भारी पुलिस बल पहुंच गई मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप सी मच गई चारों तरफ अफरातफरी के साथ साथ लोग एक दूसरे से खुसुर फुसुर करना शुरू कर दिया
मेडिकल कॉलेज सहित आसपास के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गई हालांकि की पुलिस के घंटों पूछताछ करने के बाद गुमनाम ईमेल के सम्बन्ध में पुलिस कोई सुराग नही लग सका है। लेकिन पुलिस मेडिकल कॉलेज से एक युवक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के हवाले से मेडिकल कॉलेज में जेंडर हरेस्मेंट कमेटी के सदस्यों को एक ईमेल प्राप्त हुआ हालांकि ईमेल में कोई नाम नम्बर नही है। भेजे गये ईमेल में खुद को पैरामेडिकल डीएम एलटी की छात्रा होना बताया गया है। तथा ईमेल में मेडिकल कॉलेज के कुछ कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
वही छात्रा के इस ईमेल से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल ईमेल के बाद से जेंडर हरेस्मेंट कमेटी पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। पैरामेडिकल बैच की छात्राओं को इकट्ठा कर ईमेल की जानकारी प्राप्त करने का अथक प्रयास के बाद भी ईमेल भेजने वाली छात्रा का कुछ पता नही लग सका है।
पुलिस के आलाधिकारी भी हैरान है काफी असमंजस में है आखिर ईमेल भेजने वाले पहचान क्यों नही हो पा रही है बहरहाल यह अपने आप में एक बड़ा विकट प्रश्न है। क्योंकि तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म नज़र आ रहा है। चर्चा है कि ईमेल में छात्रा ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दिया है।
बतादे जेंडर हरेस्मेंट कमेटी ईमेल की जांच कर ही रही थी कमेटी तह तक भी नही पहुंची पाई थी वहां इस ईमेल की जानकारी पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को लग गई और बीते रात्रि में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस बल पहुंच गई और देखते ही देखते पूरा मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील हो गया।