

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सभी 38 गोवंश आश्रय स्थलों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। विकास भवन स्थित नियंत्रण कक्ष से गोशालाओं की सतत निगरानी जारी है।आज (04 अगस्त 2025) मिशन मोड में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों की टीमों ने सभी गो आश्रय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी गोशाला में गंभीर जलभराव की स्थिति नहीं पाई गई।
गोवंशों के भरण-पोषण हेतु भूसा, हरा चारा और पशु आहार की पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर ली गई है। पशुपालन विभाग की टीमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने स्वयं विकास खंड अकबरपुर के सैदपुर भितरी और हरखपुर कौड़हा, तथा विकास खंड जलालपुर के पतोहा गानेपुर गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया।
सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, अधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर हल्का जलजमाव और कीचड़ की समस्या देखी गई, जिसे दूर करने के निर्देश संबंधित पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों को दिए गए हैं।
बाढ़ से बचाव के लिए पशुपालन विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। पशुधन को गला घोंटू रोग से बचाने के लिए पहले ही टीकाकरण कराया गया है, जबकि छूटे हुए पशुओं की पहचान कर
उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा, बाढ़ की स्थिति में भूसा आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने दवाओं का पर्याप्त स्टॉक और राहत टीमें पहले ही तैयार कर ली हैं।
संभावित शीर्षक:
लगातार बारिश में भी सुरक्षित रहेंगे गोवंश: 38 गोशालाओं पर प्रशासन की सख्त निगरानी” बाढ़ से पहले सतर्क प्रशासन: गोवंश की सुरक्षा के लिए मिशन मोड में पशुपालन विभाग” बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए गोशालाओं में पुख्ता इंतज़ाम”