Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता: जिलाधिकारी ने दी जानकारी, नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर, 04 अगस्त 2025 (सूचना विभाग):
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की जानकारी दी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जनपद में एचयूआरएल की 550 मीट्रिक टन और आरसीएफ की 421 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। इनमें से एचयूआरएल की 307 मीट्रिक टन सहकारिता क्षेत्र में और 243 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र में, जबकि आरसीएफ की 300 मीट्रिक टन सहकारिता और 121 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र में भेजी जा रही है।

लक्ष्य और उपलब्धता
• अगस्त माह तक यूरिया का लक्ष्य 41,253 मीट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 34,945 मीट्रिक टन उपलब्ध हो चुका है। • डीएपी का लक्ष्य 5,326 मीट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 7,998 मीट्रिक टन उपलब्ध हुआ।

• एनपीके का लक्ष्य 1,940 मीट्रिक टन था, जबकि 2,060 मीट्रिक टन की उपलब्धता है। • एसएसपी का लक्ष्य 13,666 मीट्रिक टन था, जिसके मुकाबले 19,816 मीट्रिक टन उपलब्ध हुआ।

• एमओपी का लक्ष्य 320 मीट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 339 मीट्रिक टन उपलब्ध है। वर्तमान में वितरण के बाद जनपद में सहकारिता और निजी क्षेत्र में संयुक्त रूप से—यूरिया 6,003 मीट्रिक टन, डीएपी 2,657 मीट्रिक टन,एनपीके 825 मीट्रिक टन, एसएसपी 6,470 मीट्रिक टन और एमओपी 235 मीट्रिक टन उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

दरें और नियम • यूरिया की एक बोरी की खुदरा कीमत ₹266.50 है। • डीएपी की एक बोरी की कीमत ₹1350 तय है। सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि:

• अपने प्रतिष्ठान पर स्टॉक/रेट बोर्ड और साइनबोर्ड अनिवार्य रूप से लगाएं। • स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर अद्यतन रखें। • यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग पूर्णतया प्रतिबंधित है।

• बिक्री केवल निर्धारित मूल्य पर ही की जाए।
• विक्रय जोत बही/खसरा खतौनी और फसलों की सिफारिश के अनुसार पीओएस मशीन के माध्यम से ही किया जाए।

निर्देशों के उल्लंघन पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत लाइसेंस निलंबन, निरस्तीकरण और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों के लिए अपील
• किसान अपने निकटतम केंद्र से पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक खरीदें। • धान की फसल में द्वितीय टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया का स्प्रे कर सकते हैं।

• गुणवत्तायुक्त उर्वरक सुनिश्चित करने के लिए अब तक 315 दुकानों पर छापे,50 नमूने एकत्र, 32 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस, 5 लाइसेंस निलंबित और 1 लाइसेंस निरस्त किया गया है।

शिकायत या जानकारी के लिए उर्वरक कंट्रोल रूम (कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, अंबेडकरनगर) के हेल्पलाइन नंबर 9455485475 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव और <पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!