रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर । 29 अगस्त 2025। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे!
अभियान के क्रम में थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 386/25 धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीराम पुत्र अभयराज उम्र 60 वर्ष,
निवासी गौराकमालपुर, थाना जलालपुर, अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से एक झटका मशीन, 12 वोल्ट बैटरी एवं एक सोलर पैनल बरामद किया।
घटना का पृष्ठभूमि
वादिनी श्रीमती सुनीता पत्नी स्व.आशाराम, निवासी गौरा कमालपुर द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया था कि विपक्षीगण ने खेत में खंभे से करंट प्रवाहित किया,
जिसके कारण उसके पति की मृत्यु हो गई। इस संबंध में दिनांक 27 अगस्त 2025 को थाना जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना में नामजद अभियुक्तगण वांछित पाए गए।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 28.अगस्त 2025 को थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पेठिया चौराहा से रात
करीब 20:20 बजे अभियुक्त सतीराम पुत्र अभयराज को गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के पश्चात माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का विवरण, नाम: सतीराम पुत्र अभयराज
निवासी: गौराकमालपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र: 60 वर्ष, बरामदगी – एक झटका
मशीन,एक बैटरी 12 वोल्ट, एक सोलर पैनल, आपराधिक इतिहास, मुकदमा अपराध संख्या 386/25 धारा 105 बीएनएस, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली जलालपुर उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला, हेड कांस्टेबल मेराजुल हसन, हेड कांस्टेबल मुंशीलाल,



