रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर टाण्डा में मदरसा शम ए हक़ इस्लामिया रसूलपुर मुबारकपुर का विदाई समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने विदाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हज़रत मंसूर मियां टाण्डा और विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, अब्दुल माबूद एडवोकेट ने अपने वक्तव्य पेश किए।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को अच्छी तालीम हासिल करने की नसीहत दी, जबकि विशिष्ठ अतिथि ने उन्हें मोबाइल से गुरेज़ करने की सलाह दी।
विदाई समारोह की अध्यक्षता मदरसे के अध्यक्ष तौकीर अहमद और संचालन प्रिंसिपल फिरोज़ अख्तर ने किया। मदरसे के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।