रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 11 अक्टूबर 2025। जनपद के थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनहरा लालपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है।
रात्रि करीब 10:30 बजे (22:30 बजे) एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी भीटी (CO Bhiti) ने बताया कि “प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े, जहां युवक को खून से लथपथ पाया गया।
घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। पुलिस टीम ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
स्थान: सोनहरा लालपुर, थाना को0 अकबरपुर, जनपद अंबेडकरनगर समय लगभग 10:30 बजे रात, दिनांक 11 अक्टूबर 2025 घटना युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी जांच अधिकारी: सीओ भीटी ने बताया शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, और जांच जारी है।
देर रात गांव में गूंजी गोली की आवाज़, परिजन व ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके से बरामद की लाइसेंसी बंदूक
सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने की घटना कि पुष्टि – कहा “मामला आत्महत्या का प्रतीत”



