चोरी के 4 गैस सिलेंडर बरामद, आरोपी के खिलाफ दो मामलों में दर्ज हैं मुकदमे
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत टांडा कोतवाली पुलिस ने
एक शातिर चोर को धर दबोचा है, जिसने दीपावली की रात को भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पुलिस ने उसके कब्जे से चार चोरी किए गए गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला तथा कांस्टेबल संजीव शर्मा की टीम ने की।
गैस गोदाम से करता था चोरी, दिवाली की रात फिर पहुंचा “काम पर”
गिरफ्तार अभियुक्त गणेश पांडेय उर्फ उत्सव पुत्र संतोष पांडेय, निवासी ग्राम सरावा हमजापट्टी थाना आलापुर जनपद अंबेडकरनगर (वर्तमान पता जलालपुर साबुकपुर थाना हंसवर), उम्र 19 वर्ष, को पुलिस ने
21 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 2:30 बजे महादेवा मोड़, थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया – “साहब, पिछले 8-10 दिनों से मैं गैस गोदाम के आसपास घूमता रहता था।
मौका मिलते ही चौकीदार की नजर बचाकर एक-एक कर चार गैस सिलेंडर चुरा लिए थे। आज दीपावली की रात सोचा था कि सब लोग सोए होंगे, तो सिलेंडर कहीं छिपाकर बेच दूं, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया… गलती हो गई साहब, अब दोबारा नहीं करूंगा।”
चोरी के 4 अदद गैस सिलेंडर बरामद
गिरफ्तारी स्थान – महादेवा मोड़, थाना कोतवाली टांडा गिरफ्तारी दिनांक 21.10.2025 समय – प्रातः 02:30 बजे
आरोपी का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 21/2025, धारा 305, 317(2), 331(4) बी.एन.एस. – थाना हंसवर, जनपद अंबेडकरनगर
मुकदमा अपराध संख्या 350/2025, धारा 305(क)/317(2) बी.एन.एस. – थाना कोतवाली टांडा, जनपद अंबेडकरनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला
कांस्टेबल संजीव शर्मा थाना कोतवाली टांडा, जनपद अंबेडकरनगर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।



