रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तहसील और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस मार्गों और आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।