रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। शनिवार दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को लगभग शाम 3:30 बजे थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र के महादेवा घाट पर एक दर्दनाक घटना होते-होते टल गई।
एक महिला ने अपने दो नन्हे बच्चों के साथ आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदना ने तीन जिंदगियों को मौत के मुंह से खींच लिया।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक आलोक शुक्ला एवं कांस्टेबल संजीव शर्मा तत्काल गोताखोरों की मदद से मौके पर पहुंचे और साहसिक प्रयास कर महिला व उसकी दोनों पुत्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम बबीता पत्नी अरविंद हरिजन, निवासी ग्राम सैदापुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर बताया।
महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, जबकि उसकी पुत्रियों आकृति (3 वर्ष) और अदिति (6 वर्ष) हैं – दोनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया।
जब पुलिस ने महिला से कारण पूछा, तो उसने बताया कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। पुलिसकर्मियों ने बड़ी शालीनता और संवेदना के साथ महिला को समझाया कि “जीवन अनमोल है, हार कर भी जीना सबसे बड़ी जीत है।”
इसके बाद महिला और उसकी बच्चियों को 108 एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी टांडा भेजा गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है!
तथा मौके पर शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बहाल है।
थाना कोतवाली टांडा पुलिस की यह मानवीय कार्रवाई न केवल सराहनीय है, बल्कि यह मिशन शक्ति और जनसेवा की सच्ची भावना को भी उजागर करती है।



