रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर! जनपद के हंसवर में स्थित झंझवा गांव में रमज़ान माह के अंतिम दिन मुन्ना चच्चा के यहां रोज़ा आफतार का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आसपास सहित पूरे जावर के लोग भारी संख्या में रोज़ा आफतार में शामिल हुए। आफतारी के दौरान, मुन्ना चच्चा ने अपने घर में आये हुए मेहमानों का स्वागत किया
और उन्हें आफतार के लिए आमंत्रित किया। आफतार के दौरान, सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर, मुन्ना चच्चा ने कहा
कि आफतारी का यह आयोजन हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें हम एक साथ आते हैं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे समुदाय के लिए एकता और सौहार्द का प्रतीक है।
जिसके बाद लोगों ने नमाज़ अदा किया और सभी लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया और एक दूसरे के साथ बातचीत की। इस अवसर पर, बच्चों ने भी अपने परिवार के साथ आफतार में शामिल हुए और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।
इस आयोजन के लिए, मुन्ना चच्चा और उनके परिवार ने बहुत मेहनत की और सभी को आफतार के लिए आमंत्रित किया। उनके इस आयोजन की सभी ने सराहना की और कहा
कि यह आयोजन हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व एमएलसी अतहर खां, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश
सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, सपा वरिष्ठ नेता दूरसंचार विभाग सलाहकार मुशीर आलम अंसारी सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें।