रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील टांडा में स्थित मुस्लिम निस्वां इंटर कॉलेज में 18 फरवरी 2025 को कक्षा 12 की छात्राओं के लिए एक विदाई समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मुस्लिम निस्वां इंटर कॉलेज के अध्यक्ष हाजी जमाल अख्तर, प्रबंधक हाजी सुहैल अहमद, सचिव शमीम हयात, मास्टर मुन्तज़िम, प्रधानाचार्या विद्यावती देवी और
मुस्लिम निस्वां प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या फरजाना खातून ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जहां पर मौजूद रही सादिया इफ्फत, आशारानी गुप्ता, मीरा देवी, महरुन्निसा, मोहम्मद फैज़ान, मोहम्मद आरिफ़, मेराज अहमद, और स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य फरजाना खातून ने कहा हम लोगों मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली कक्षा 12 की छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है, वही प्रधानाचार्या विद्यावती ने कहा हम लोगों को दुख है।
जिन बच्चियों के साथ हम लोगो ने कई बिताए जो अब जा रही है, मगर क्या किया जाए बच्चियों के भविष्य की बात है आगे बढ़ने के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा लेने के लिये जाना तो पड़ेगा ही हमारी कामना है कि बच्चियां आगे बढ़े और आपने माता पिता व विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें आना जाना तो लगा ही रहेगा।