रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! टांडा में स्थित के बी पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक कार्यक्रमों ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के टॉपर्स को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अरशद और अब्दुल माबूद एडवोकेट ने किया, जबकि अध्यक्षता के बी पब्लिक स्कूल के मैनेजर शकील अहमद खान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के प्रोफेसर मोहम्मद असलम खान मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहम्मद असलम खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि दो रोटी कम खाएं, मगर अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह बच्चों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।
अन्य तिथियों का संबोधन
कार्यक्रम में मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, दिलीप मांझी एडवोकेट, अजय प्रताप श्रीवास्तव एडवोकेट, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, नूर आलम, प्रतीक सोनी, मिन्नतुल्लाह, और राशिद ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों ने टॉपर्स बच्चों को अपने आशीर्वाद से उत्साहित किया।
बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम
विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में मनमोहक डांस, स्पीच, नाटक, ग़ज़ल, और अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की रूपरेखा
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रिंसिपल राम उजागिर, डायरेक्टर अज़ीम खान, और उप प्रधानाध्यापक महबूब सर ने मैनेजर शकील अहमद खान अभिभावकगण सहित नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति रहे।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.info/sl/register?ref=PORL8W0Z
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. binance atvērt kontu