ए.आरटीओ द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी,वाहन स्वामियों को निर्देश,वाहनों का प्रपत्र वैध होने के पश्चात ही मार्ग पर वाहन संचालित करें।
शासन स्तर से एंव परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी शख्त निर्देश,के क्रम में ए आरटीओ द्वारा समस्त वाहनों के प्रापत्रो की जा रही है चेकिंग,वैध नही पाये जाने पर हो रही है कार्रवाई ।
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में फिटनेस,परमिट,बीमा समाप्त हो जाने वाले समस्त वाहन जैसे स्कूल से संचालित किये जाने वाले छोटे तथा बड़े वाहन,एवं यात्रियों के लिये संचालित किये जाने वाले छोटे तथा बड़े वाहन स्वामियों को उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त प्रापत्रो को वैद्य रखने का निर्देश जारी की गया है। साथ ही ए.आरटीओ अम्बेडकर नगर द्वारा बताया गया इसी क्रम में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
साथ ही बताया गया अम्बेडकरनगर परिवहन कार्यालय द्वारा पंजीकृत वाहन स्वामियों को डॉक द्वारा नोटिस प्रेषित करते हुए सूचित भी किया जा चुका है । एवं जनपद के समस्त मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना परमिट,फेटनेस, इंश्योरेंस,टैक्स,आदि सम्बंधित वाहनों के समस्त कागज़ातों की जा रही चेकिंग,की जा रही चेकिंग में वाहनों के प्रपत्र वैध नही पाये जाने पर सीज़ व चालान की कार्रवाई की जा रही है।