अयोध्या : सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद व अन्य के ख़िलाफ़ अपहरण सहित अन्य संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज होने का मामला सामने आया है।
बतादे सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद पर अपहरण व मारपीट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया । बतादे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर उप चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। पीड़ित रवि तिवारी की शिकायत पर कोतवाली में 03 नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। मामला जमीन फरोख्त से जुड़ा बताया जा रहा है ।
सुनिये वीडियो बयान में एसपी सिटी ने क्या कुछ कहा 👇
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने वीडियो बयान जारी करते हुये कहा सीसीटीवी फुटेज में पाया गया, चार-पांच गाड़ी से आरोपी आये थे और पीड़ित रवि तिवारी को बैठा कर ले गए, मामले की जांच की जा रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। कि आखिर हर बार अजीत प्रसाद पर ही मुकदमा क्यों? अजीत प्रसाद पर क्या इससे पहले भी कई धाराओं में दर्ज हुये है मुकदमे? क्या अजीत की गलतियां सपा के लिए बन सकती है नासूर? हालांकि सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह मीडिया कर्मियों से अपने बयान में कह रहे मेरे बेटे अजीत पर जो आरोप लगाया है पूरी तरह से निराधार है मिथ्या राजनीति से प्रेरित है।




kra 33 cc
интернет по адресу нижний новгород
domashij-internet-nizhnij-novgorod006.ru
провайдеры в нижнем новгороде по адресу проверить