नगर पालिका की कार्रवाई: टांडा में बुलडोज़र चला, मगर बंद सरकारी मार्ग पर कब गिरेगी गाज़?
टांडा में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज़ लेकिन जनता पूछ रही, “कॉलेज प्रबंधन पर कब होगी सख्ती?”
रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र में एक बार फिर बुलडोज़र की गड़गड़ाहट गूँजी। नगर पालिका परिषद टांडा प्रशासन ने बुधवार 10 सितंबर 2025 को मीरानपुरा राजा का मैदान चौराहे पर स्थित एक टीनशेडनुमा दुकान को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस स्थान पर पूर्व में एक मोटरसाइकिल मिस्त्री कई वर्षों तक किराए पर रहकर वर्कशॉप चलाता था, लेकिन काफी समय पहले वह दुकान बंद कर कहीं और चला गया।
जिसके बाद बाद से दुकान, खाली पड़ी थी। और टीनशेडनुमा ढांचा लंबे समय से खड़ा था। वही आज ब्रहस्पतिवार की दोपहर उपजिलाधिकारी टाण्डा/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा के निर्देश पर
टीएस शमशाद ज़ुबैर, नजूल लिपिक अरशद जमाल, जलकल अभियंता समेत पालिका के कर्मचारियों और तहसील व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोज़र चलाकर उसे जमींदोज़ कर दिया गया।
स्थानीयों में चर्चा का विषय
नगर पालिका की इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा छिड़ गई कि जब नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गई है।
तो क्या नगर पालिका इसके बाद नगर में और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई कब करेंगा। बहरहाल एक ओर नगर पालिका परिषद टांडा अवैध अतिक्रमण हटाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर सख़्ती दिखा रही है,
तो वहीं दूसरी ओर जनता यह सवाल उठा रही है कि वर्षों से बंद पड़े सरकारी मार्ग पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हालांकि कि बुलडोजर कार्रवाई के समय स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना रहा।
साथ इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो में भी बोलकर वायरल किया गया है जिसमें कहा जा रहा है अब बंद मार्ग पर भी अतिक्रमण हटायेगा नगर पालिका प्रशासन।
जहां हम आपको बता दें मीरानपुरा में निकट मैरिज हॉल के सामने सरकारी मार्ग पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रबंधन ने दोनों ओर बड़े-बड़े गेट लगवाकर मार्ग पर कब्जा कर लिया है, जिसके चलते ज़ुबैर चौराहा और राजा का मैदान चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
जनता का बड़ा सवाल
लोगों का कहना है कि अगर नगर पालिका परिषद वास्तव में अतिक्रमण मुक्त टांडा का सपना दिखा रही है, तो सबसे पहले इस बंद मार्ग को खोलकर आमजन को राहत देनी चाहिए?..
बहरहाल नगरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है?.. कि अब देखना यह होगा कि नगर पालिका परिषद टांडा सिर्फ छोटे अतिक्रमणकारियों पर बुलडोज़र चलाती है, या फिर बड़े कब्ज़ेदारों पर भी नगर पालिका प्रशासन की गाज़ गिरेगी?…



