रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 01 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने
आज विशेष अभियान चलाकर जिलेभर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। अभियान का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य तथा पेय पदार्थ उपलब्ध कराना था।
इस दौरान 16 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिनमें से बिरयानी, मिठाई, जैम, कोकोआ पाउडर आदि के कुल 10 खाद्य नमूने एकत्र किए गए। साथ ही, औषधि निरीक्षक ने 03 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विभिन्न दवाइयों के 04 नमूने संग्रहित किए। सभी नमूने जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा भेजे गए हैं।
प्रतिष्ठानवार नमूना – चौधरी स्वीट हाउस, श्रवण क्षेत्र – पेड़ा चौधरी मिष्ठान भंडार एंड फास्ट फूड, खजुरी बाजार – मोमोज, राधेश्याम पुत्र फुत्तन, जलालपुर रोड बसखारी – बर्फी, ज्ञानचन्द्र पिज्जा किंग, शहजादपुर पुलिस चौकी के पास पिज्जा, मुरादाबादी शाही बिरयानी, बसखारी बिरयानी
जय माँ वैष्णो किराना स्टोर, इन्दईपुर बाजार – किसान जैम व मिक्स पिकल्स, त्रिरूपति प्लास्टिक एंड कम्पनी, पहितीपुर रोड शहजादपुर – मिक्स फ्रूट जैम, कोकोआ पाउडर व टोमैटो केचप न्यू सेवा मेडिकल स्टोर, जाफराबाद गली जलालपुर – पेप्सिया-डी, पेप्टान-डीएसआर, ग्लिम स्टार एम-2 व फेंसिटा टैबलेट
नोटिस एवं निर्देश
निरीक्षण के दौरान मद्धेशिया स्वीट (बसखारी), मौसम बहार स्वीट्स (नई सड़क शहजादपुर), शिवम किराना व जनरल स्टोर (श्रवण क्षेत्र) तथा मुकेश कुमार (जलालपुर रोड बसखारी) के प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा संबंधित नियमावली 2011 की शर्तों में कमियां पाई गईं। इन प्रतिष्ठानों को धारा 32 के अंतर्गत सुधार नोटिस जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
वहीं, औषधि प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर (यादव चौराहा जलालपुर), ट्रूमैक फार्मा (रामगढ़ रोड जलालपुर) एवं न्यू सेवा मेडिकल स्टोर (जाफराबाद गली जलालपुर) को नियमित अभिलेख संधारण एवं चिकित्सक के पर्चे पर ही औषधि बिक्री करने के कड़े निर्देश दिए गए। श्रवण कुमार त्रिपाठी सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अम्बेडकरनगर।



