

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 13 अगस्त 2025 – “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” की प्रेरणादायी टैगलाइन के साथ हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तृतीय चरण में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आज भव्य तिरंगा रैली और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राएं हाथों में देशभक्ति संदेशों से सजी तख्तियां और राष्ट्रीय ध्वज थामे ऊंचे स्वर में भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से वातावरण
गुंजायमान करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुज़रे। अध्यापकगण भी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, उन्हें राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देते हुए प्रेरित कर रहे थे।
जिलाधिकारी का आह्वान – “तिरंगा सम्मान और एकता का प्रतीक”
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने इसे जनसहभागिता का महाअभियान बताते हुए तिरंगा वॉलंटियर्स से अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा – “हर नागरिक अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराए और तिरंगे के साथ खींची गई सेल्फी को harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि यह अभियान राष्ट्रगौरव और एकता की भावना को और मजबूत कर सके।” जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में अधिकतम सहभागिता की अपील की और कहा कि तिरंगा विद सेल्फी अपलोड कर इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें।