

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में 03 अगस्त 2025 थाना भीटी पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना से संबंधित गंभीर मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार
करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की।
मामले का विवरण
20 दिसंबर 2023 को वादी रामदेव पुत्र नोहर निवासी ग्राम जलालपुर सेहरा, थाना महरुआ ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि विपक्षियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से भूमि हड़पने का प्रयास किया।
और विरोध करने पर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना भीटी में मुकदमा अपराध संख्या 328/23 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506, 34 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। आज, 03 अगस्त 2025 को थाना भीटी पुलिस टीम ने अभियुक्त— जगरूप पुत्र तेजूराम, निवासी ग्राम अमौली मोहिउद्दीनपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर,
रमेश कुमार पुत्र मुरली, निवासी ग्राम सुवारपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, को सुबह लगभग 09:55 बजे मरचाहवा ब्रह्मबाबा, ग्राम रेउना, भीटी-महरुआ रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल सूरज पाण्डेय,कांस्टेबल रामनरेश भारद्वाज, कांस्टेबल हरिविष्णु बघेल,
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 328/23 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506, 34 भा.द.वि., थाना भीटी, जनपद अम्बेडकरनगर।